Mungeli

सुदूर वनांचल क्षेत्र में भी महतारी वंदन योजना लेकर दिखा उत्साह

अचानकमार क्षेत्र की महिलाओं ने कहा योजना से आर्थिक स्वावलंबन को मिलेगा बढ़ावा

मुंगेल ( ट्रैक सिटी ) // राज्य शासन द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 05 फरवरी से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर  राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पात्र महिलाओं से आवेदन भरवा रही है। जिसके बाद ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री की जा रही है। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना को लेकर जिले के मैदानी क्षेत्रों की महिलाओं के साथ सुदूर वनांचल क्षेत्र में भी उत्साह का माहौल है। महिलाएं योजना को लेकर काफी खुश नजर आ रही है। योजना को लेकर अचानकमार सेक्टर की महिलाओं से बातचीत की गई, उन्होंने कहा कि इस योजना से महिला सशक्तिकरण और आर्थिक स्वालंबन को बढ़ावा मिलेगा और स्वास्थ्य तथा पोषण स्तर में भी सुधार लाने में मदद मिलगी। उन्होंने राज्य शासन की इस पहल की सराहना की है और मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। यह योजना एक मार्च से लागू होगी। इस योजना के अंतर्गत 20 फरवरी तक फार्म भराया जाएगा, योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सम्पर्क कर सकती हैं। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। योजना अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को एक हजार रूपए प्रतिमाह अर्थात साल के 12 हजार रूपए आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित की जाएगी। महिला बाल विकास के डीपीओ ने बताया कि योजना के अंतर्गत जिले में कुल 02 लाख 54 हजार 848 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप अब तक 73 हजार 524 महिलाओं द्वारा आवेदन भरवाए जा चुके हैं। वहीं 10 हजार से अधिक आवेदन पोर्टल में अपलोड किया जा चुका है।

 

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!