Mungeli

स्कूलों एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड

मुंगेली (ट्रैक सिटी )/ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिन हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, वे अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, डाटा एंट्री ऑपरेटर अथवा स्वास्थ्य मितानीन से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

डीपीएम गिरीश कुर्रे ने बताया कि संबंधित स्कूलों में भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, इसके लिए सभी निजी एवं शासकीय स्कूलों के शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया है। डीपीएम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लाना अनिवार्य है, जिन लोगों के आधार कार्ड एवं राशन कार्ड नहीं बने हैं वे अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर में संपर्क कर अपने कार्ड बनवा सकते हैं। डीपीएम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं सुझाव के कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर 9406275514 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!