कोरबा

स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार बच्चों को बनाता है विलक्षण प्रतिभशाली -डॉ. नागेन्द्र शर्मा।

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़बच्चों को विलक्षण प्रतिभाशाली बनाने एवं बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए “बच्चे रहे स्वस्थ” योजनान्तर्गत डॉ. नागेन्द्र शर्मा द्वारा निहारिका कोरबा स्थित अपने चिकित्सालय में 14 नवंबर 2022 सोमवार को बाल दिवस के शुभ अवसर पर अति शुभ पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम के तहत स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार शिविर लगाया गया। जिसमें बच्चो को स्वर्ण बिन्दु प्राशन ड्रॉप्स पिलाकर आयुर्वेद पद्धति से टीकाकरण किया गया। साथ ही बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर स्वास्थ्यवर्धक मैदा रहित बिस्किट देकर बाल दिवस की बधाई देते हुये उनके स्वास्थ्य का निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण कर उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को बच्चों की आयुनुसार उनके लिए उपयोगी आहार विहार के विषय मे विस्तार से बताते हुए उनके लिए उपयोगी योग प्राणायाम का भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया। स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार के बारे में बताते हुए संस्थान के चिकित्सक वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया कि स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार बच्चों में किये जाने वाले 16 मुख्य संस्कारों में से स्वास्थ्य की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण संस्कार है जिसका उल्लेख हमारे आयुर्वेद के प्राचीन ग्रंथ काश्यप संहिता एवं सुश्रुत संहिता में प्रमुखता से है जो प्राचीन समय से चला आ रहा है। स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार में प्रमुख रूप से शुद्ध स्वर्ण भस्म का प्रयोग होता है , स्वर्ण भस्म शरीर के प्रत्येक कोशिकाओं में प्रवेश कर उनके असंतुलन तथा विकृति को दूर कर शरीर के प्रत्येक अंग की शक्ति और क्षमताओं को वृद्धिकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है ।स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार में डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा के अलावा लायन शांता मडावे, अश्विनी बुनकर, नेत्रनंदन साहू, कमल धारिया, चक्रपाणि पांडे, मनीष कौशिक, लखन चंद्रा, राजेश प्रजापति, सिद्धराम शाहनी, रोशन कुंजल, राकेश इस्पात एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!