बलरामपुर

होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने शांति समिति की बैठक संपन्न।

आम जनता से सहयोग की अपील।

बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेंद्र कटारा अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर आर.एस.लाल, संयुक्त कलेक्टर, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित श्रीवास्तव व समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सदस्यों से होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को सहयोग करने की बात कही गई।

होली त्यौहार में शांति व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने जिले के समस्त निवासियों से अपील की है कि वे होली दहन के लिए हरे पेड़-पौधे न काटें, सड़कों के बीचों-बीच होलिका दहन न करें, रंग-गुलाल के प्रयोग में ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग न करें, चेहरे पर नकाब न पहनें एवं वाहन धीमी गति से चलाएं तथा तीन सवारी न बैठाएं। साथ ही नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की गई है। कलेक्टर श्री कटारा ने बताया कि होली त्यौहार के दिन अति आवश्यक सेवाएं, जैसे दवा दुकान, दुग्ध एवं सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। कलेक्टर ने कहा कि होली आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है, और साथ ही रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है। ऐसे में लोगों से अपील की जाती है कि वे एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी मर्यादाओं का पालन करें, ताकि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। कलेक्टर ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भ्रामक जानकारी न फैलाई जाए। यदि ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है, तो तुरंत सूचित करें ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने अवैध शराब परिवहन, भंडारण तथा बिक्री पर सघन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाए और अग्निशामक वाहनों को भी तैयार रखा जाए।

पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने शांति समिति की बैठक में बताया कि त्यौहार के दौरान जिले के अंतर्गत सभी प्रमुख स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली दहन स्थानों पर किसी प्रकार की अशांति न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। होली के दिन विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा गश्त कर नजर रखी जाएगी। साथ ही भांग या शराब पीकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर सतत निगरानी रखी जाएगी एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि होली के दिन शराब पीकर वाहन चलाने और बिना हेलमेट के क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले चालकों पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी से अपील कि है की नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न दें, अन्यथा वाहन जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रायः जिले में होने वाली दुर्घटनाओं में यह देखा गया है कि अधिकांश दुर्घटनाएँ नशे की वजह से घटित होती हैं। उन्होंने होली पर्व पर मुखौटे एवं नुकसान पहुंचाने वाले रंगों, कीचड़ आदि का प्रयोग न करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ संचालित हो रही हैं, अतः ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करें, जिससे परीक्षार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button