कोरबा

पुराना बस स्टैंड में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर…

भव्य शोभायात्रा, मंगल रामायण पाठ और भोग भंडारे का होगा आयोजन

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज शहर के सभी श्रद्धालु एवं  हनुमान चालीसा में आने वाले सभी भक्तजनों के लिए अत्यंत हर्ष की बात है कि पुराना बस स्टैंड कोरबा में हर मंगलवार को नियमित रूप से जहां सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाता है वहां एक भव्य हनुमान जी और श्री राम जी का मंदिर बनकर तैयार हो चुका है जिसके तहत त्रिदिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है ।

त्रिदिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित

दिनांक 6 दिसम्बर दिन मंगलवार को प्राणप्रतिष्ठा, 7 दिसम्बर दिन बुधवार को मंगल रामायण पाठ एवं 8 दिसम्बर दिन गुरुवार को विशाल भोग भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।

6 दिसंबर मंगलवार के दिन भव्य शोभा यात्रा शाम 4 बजे श्री सप्तदेव मंदिर से निकलकर उषा कॉम्प्लेक्स से होते हुए 7 बजे पुराना बस स्टैंड कोरबा सिद्ध मनोकामना श्रीराम हनुमान मंदिर पहुंचेगी । जहां हर मंगलवार की भांति भव्य हनुमान चालीसा का पाठ होगा और भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा ।

शोभायात्रा को भव्य बनाने सुझाव एवं सहयोग आमंत्रित

श्री राम जी की शोभा कलश यात्रा को भव्य बनाने  आप सभी से सुझाव और सहयोग अपेक्षित है। इसके अलावा आप रामायण गाने वाले मानस मंडली की जानकारी हो तो भी आप संपर्क कर सकते है । इस संदर्भ में आप अपने सुझाव एवं सहयोग के लिए पूजा समिति के निम्न सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं ।

दिलीप अग्रवाल डे नाइट मेडिकल, वैद्य श्री राधेश्याम अग्रवाल संतोषी साड़ी वाले , रवि लालवानी मनीष फोटो कॉपी ,सुरेश विधवानी न्यू ज्योति लॉज, संजय शर्मा ,शशि शर्मा गणपति एंटरप्राइज टीपी नगर वाले आरती ऑटो मोबाइल वाले पवन अग्रवाल,ललित अग्रवाल, न्यू स्टार साइकिल गौरी शंकर गुप्ता , अंकुर टेंट विजय अरोरा,भागवत अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल, पवन साहू, मनोज भैया तिलकेजा वाले, राजकुमार मोदी, अशोक अग्रवाल, अग्रवाल स्टील, रोहित असरानी, राहुल चौधरी हिंदू क्रांति सेना अध्यक्ष, अमर जायसवाल, राजा राव लक्ष्मी हार्डवेयर, दीपक जायसवाल रजनी ब्रदर्स, राजा गुप्ता अंजना फर्नीचर, सुखी राम अग्रवाल जय अम्बे स्टील वाले, दीपक साहू स्वराज न्यूज , जितेन्द्र सिंह राजपूत ट्रैक सिटी न्यूज़, अनिल जोशी अप्पू छाबरा,रम्मू भाई सागर प्लास्टिक ,भरत रोहरा तान्या ट्रेडर्स, ऑटो संघ के शिव पासवान ,नवरतन वैष्णव, धनी राम , अशोक यादव,  राजू पांडे , संतोष यादव, राजू यादव एवं अन्य साथियों से संपर्क किया जा सकता है ।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button