कोरबा

14 प्रतिशत लंबित डी ए एवं एच आर ए को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

 

कोरबा/ 12 जनवरी 2022 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई कोरबा के द्वारा लंबित 2 सूत्रीय मांग 14 प्रतिशत लंबित डी ए एवं एचआर ए को लेकर कलेक्ट्रेट कोरबा में ज्ञापन सौंपा गया।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा प्रदेश स्तर पर विभिन्न चरणों मे लंबित डी ए एवं सातवां वेतन मान के अनुरूप मकान भत्ता की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ,विभागीय मंत्री एवम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था किंतु सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का कर्मचारी हित में निर्णय नहीं लेने के कारण पुनः कर्मचारी लामबंद होकर कोविड 19 दिशा निर्देश का पालन करते हुए अपने 2 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने की कार्यवाही पूरे प्रदेश के सभी विकासखंड तहसील एवं जिला मुख्यालय में किया गया है इसी कड़ी मे आज कोरबा जिले में भी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे मुख्य रूप से जिला संयोजक के आर डहरिया, संरक्षक प्यारेलाल चौधरी, रामू पांडे ,महासचिव तरुण सिंह राठौर एस एन सीव, प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल, सचिव मान सिंह राठिया ,ब्लॉक संयोजक नकुल सिंह राजवाड़े कोषाध्यक्ष विनय सोनवानी, रामायण पात्रे, मान साय लहरे, धनेंद्र सिंह, जे पी पात्रे, उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!