कोरबा

16 फरवरी की हड़ताल को लेकर बालको सीटू श्रम संघ के कार्यालय में श्रम संगठनों की हुई बैठक

 

कोरबा,ट्रैक सिटी। मौजूदा केंद्रीय सरकार के जन विरोधी, मजदूर विरोधी एवं किसान विरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ देश के 10 मान्यता प्राप्त केंद्रीय श्रम सगंठनों ने 16 फरवरी को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी औद्योगिक हड़ताल का ऐलान किया है इस हड़ताल को बालको मे कामयाब करने के लिए आज बालको सीटू श्रम संघ के कार्यालय में श्रम संगठनों का संयुक्त बैठक सीटू के प्रदेश अध्यक्ष एस.एन बनर्जी के अध्यक्षता में संपन्न हुई इस संबंध मे एटक प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने बताया कि बालकों में कार्यरत संयुक्त श्रम संगठन के पदाधिकारी क्रमशःसीटू से अमित गुप्ता,संजय अग्रवाल, राजेश कुमार नागराज ,एचएमएस से धर्मेंद्र देवांगन, नारायण पित्ता, संतोष प्रजापति इंटक से रमेश जांगिड़, विमलेश साव,एटक से एस.के.सिंह, वेदांता अल्युमिनियम मजदूर संघ से अमृतलाल निषाद उपस्थित रहे तथा सर्वसम्मति से बैठक मे निर्णय किया गया कि संयुक्त श्रम संगठन के पदधारी 16 फरवरी को प्रस्तावित औद्योगिक हड़ताल को बालको मे सौ फीसदी कामयाब किया जाएगा इसके साथ ही 16 फरवरी को प्रातः बालको प्लांट गेट के सामने संयुक्त श्रम संगठन के पदाधिकारी सभीकामगारों को हड़ताल सफल करने के लिए अपील करेंगे दीपेश मिश्रा ने आगे बताया आज कोल इंडिया के चेयरमैन ने कोल इंडिया मे कार्यरत सभी हड़ताली श्रम संगठन के शीर्ष नेताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक बुलाई थी जिसमें कोल इंडिया के चेयरमैन ने नेताओं को हड़ताल न करने की अपील किया पर नेताओं ने अध्यक्ष के अपील को ठुकरा दिया है यानी हर हाल मे कोयला मजदूर 16 फरवरी के हड़ताल मे शामिल होंगे दीपेश मिश्रा ने अंत मे कहा कोयला उद्योग सहित देश के दिगर उद्योगों के कामगार प्रस्तावित औद्योगिक हड़ताल मे शामिल होंगे इसके साथ ही देश भर के श्रम संगठनों के शीर्ष नेता 16 फरवरी के प्रस्तावित एक दिवसीय औद्योगिक हड़ताल के कामयाबी के लिए संयुक्त रणनीति बना रहे हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!