कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम भलपहरी में एक 21 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान सूरज कुमार सिदार, पिता परदेशी सिदार के रूप में हुई है।
यह पूरी घटना 10 अक्टूबर की है, जब सूरज ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों ने तत्काल उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था। लगातार पांच दिनों तक चले इलाज के बाद गुरुवार सुबह सूरज की मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।