Korba

26 नवम्बर को व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा संविधान दिवस।

विविध गतिविधियों का होगा आयोजन।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर अजीत वसंत ने भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 26 नवम्बर को भारत का संविधान अपनाए जाने के स्मरणोत्सव स्वरूप जिले में व्यापक स्तर पर संविधान दिवस मनाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान” विषय पर पूरे वर्ष विशेष उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को संविधान दिवस मनाने के सम्बंध में विशेष निर्देश जारी किए है। जिसके अंतर्गत जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में 22भाषाओं में सामूहिक प्रस्तावना का वाचन (www.constitution75.com&MyGov.in) किया जाएगा। साथ ही प्रदर्शनी (www.constitution5.com) वेबसाइट के डाउनलोड सेक्शन पर उपलब्ध) का आयोजन, फिल्म की स्क्रीनिंग एवं ऑनलाईन संविधान दिवस क्विज में हिस्सा लेना (MyGov.in) जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर ने जिला हेडक्वार्टर, तहसील, पंचायत और गांवो में बड़े पैमाने पर प्रस्तावना पाठ कर सभी वीडियों, केंपन वेबसाईट पर अपलोड करने के निर्देश दिए है। प्रस्तावना पढ़ने और अपलोड करने की सुविधा कई भाषा में आनलाईन उपलब्ध है। राज्य के नागरिकों को अकेले या साथ मिलकर प्रस्तावना पढ़ने और कैंपेन वेबसाइट पर विडियों अपलोड किया जाएगा।

बड़े पैमाने पर प्रस्तावना पढ़ने के साथ-साथ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे। Meity MyGov.in पर 22 भाषाओं में डिजिटल तरीके से शपथ लेने का समारोह आयोजित कर उक्त आयोजन में सभी को सम्मिलित होने हेतु प्रोत्साहित किए जाएंगे।

राज्य के स्कूल और कॉलेज में भारत के संविधान को समर्पित खास असेंबली का आयोजन करने निर्देशित किया है। प्रस्तावना की वॉल आर्ट स्कूलों, पंचायतों, सहकारी, ऑफिस और अन्य पब्लिक जगहों पर बनाई जाएं। प्रस्तावना के बॉर्डर डिजाइन की ओपन फाईल https://constitution75.com/download से डाउनलोड की जा सकती है। कैंपेन के लिए प्रदर्शनी, फिल्मी, लोगों तथा अन्य सामग्री (https://constitution5.com) वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button