कोरबा/ट्रैक सिटी- कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी का रामकृष्ण केयर रायपुर में निधन हो गया वे पिछले 3 दिन से वहां भर्ती थे। कुछ दिन पहले उनकी तबीयत खराब होने के बाद कोरबा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। स्थिति सुधरती ना देख उन्हें रायपुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। राजेंद्र तिवारी छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख अखबारों और न्यूज चैनलों से जुड़ कर लंबे अरसे से अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके निधन की खबर से कोरबा प्रेस जगत में शोक व्याप्त है। वे अपने पीछे पत्नी-पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।