कोरबा

31 पैकेट अवैध गांजा के साथ पकड़ाये 3 कथित आरोपी

थाना उरगा एंव सायबर टीम कोरबा पुलिस की "निजात अभियान" के तहत नारकोटिक्स ड्रग्स एंव अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी

कथित आरोपियों से 31 पैकेट गांजा कुल वजन 21.200 कि.ग्रा. जप्त

कोरबा,05 जनवरी(ट्रैक सिटी न्यूज़) कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंहं के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर थाना उरगा क्षेत्र में “निजात अभियान” के तहत नारकोटिक्स ड्रग्स एंव अवैध नशे पर कार्यवाही करने के निर्देश पर निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रहीं है।
इसी तारतम्य में सायबर टीम कोरबा एंव उरगा पुलिस के द्वारा 04 जनवरी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक मेरून कलर की झारखंड पासिंग कार में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से डिक्की में गांजा रखकर करतला की ओर से भैसमा रोड होते हुये कोरबा की ओर बिकी करने जा रहे है। मुखबीर सूचना पर तत्काल टीम गठित कर भैसमा रोड की ओर टीम रेड कार्यवाही के लिये रवाना हुये जो संयुक्त टीम भैसमा पहुंची कि मुखबीर से पुनः सूचना मिली की उक्त झारखंड पासिंग कार उरगा रेलवे फाटक के पास फाटक बंद होने से खड़ी है तब टीम तत्काल वापस उरगा रेलवे फाटक के पास आकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुए उक्त वाहन एवं वाहन में बैठे तीनों व्यक्तियो को हद में लिया तथा उनसे नाम पता पूछने पर वाहन की तलाशी ली गयी जो वाहन कार की पीछे डिक्की में सेलोटेप से पैक किया हुआ छोटे-बड़े 31 पैकेट बरामद किये गए जिसमें मादक पदार्थ गांजा था जिसकी कुल वजन 21.200 कि.ग्रा. है जिसे पुलिस टीम के द्वारा वाहन को माल सहित जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी, सायबर प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर, उप निरीक्षक आनंद साहू, सहायक उप निरीक्षक रामकुमार उईके, सहायक उप निरीक्षक बलीराम निराला, सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, आरक्षक बसंत भैना घनश्याम कंवर, आरक्षक विकास कोसले, विपिन बिहारी नायक, विरेन्द्र पटेल, योगेश राजपूत, सुशील यादव, विष्णु पाटले की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!