कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब,जुआ,सट्टा पर कार्रवाई करने के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 20/11/2022 को कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लिंक एक्सप्रेस से अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहा है। कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मुखबीर के बताए हुलिया अनुसार एक व्यक्ति को इमली डुग्गू रेलवे फाटक के पास पकड़ा जिसके कब्जे से एक काला रंग के बैग मिला जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से 4.800 किलोग्राम अवैध रूप से गांजा मिला। अवैध गांजा तस्करी के आरोप में आरोपी अशोक सोनी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए रिमांड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्रवाई में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक ईश्वरी प्रसाद लहरें, आरक्षक अरुण तिर्की ,आरक्षक संतोष तिवारी, आरक्षक परमेश्वर कंवर एवं साइबर टीम के सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह, विरेंद्र पटेल, विपिन बिहारी नायक, गंगाराम एवं योगेश राजपूत की सक्रिय भूमिका रही।