बिलासपुर

” निजात की पाठशाला”..” Delhi IAS Academy” में 800 युवा विद्यार्थिओं के बीच

 

ट्रैक सिटी न्यूज़। नशे के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान के तहत आज सिविललाइन पुलिस दिल्ली iasअकादमी पहुंची, जहाँ 800 बच्चो को एक साथ सीएसपी सिविल लाइन, टीआई सिविल लाइन ने निजात के बारे में जानकारी दी।

Stress management के बारे में आईपीएस संदीप पटेल ने विस्तार से चर्चा की.stress relief के लिए लोग नशा का उपयोग करते है, जो गलत है. उनको स्ट्रेस रिलीफ के लिए मैडिटेशन, योग,संगीत का साथ लेना चाहिए…

युवा आई पी एस को अपने बीच पाकर सभी छात्र छात्राओं का मनोबल निश्चित रूप से बढ़ा है.
यह कहते हुए Ias academy के डायरेक्टर श्री चतुर्वेदी ने भी निजात अभियान की सराहना की.

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button