कोरबा

बाज़ को पिलाया पानी फिर खिलाया खाना, पशु पक्षी भी समझते हैं प्रेम की भाषा,

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम ने किया रेस्क्यू।

कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। छत्तीसगढ़ के कोरबा से मन को मोह लेने वाला एक वीडियो सामने आया हैं जिसको देख कर आप भी कहेंगे की पशु पक्षी भी प्रेम की भाषा समझते हैं जी हा ऐसा ही कुछ देखने को मिला कोरबा जिले के कृष्णा नगर में रह रहे दीपक दस महंत के घर एक बाज़ आकर बैठ गया जो उड नही पा रहा था जिसको बचाने के उद्देश्य से घर वालों ने वन्य प्राणी के संरक्षण में काम कर रही संस्था वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया, थोड़ी देर पश्चात मौके स्थल पर पहुंचे जितेन्द्र सारथी अपने टीम के सदस्य देवाशीष राय, बबलू और कमल के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया, डरा सहमा बाज़ एक जगह बैठा रहा जिसको पहले जितेन्द्र सारथी ने अपने विश्वास में लिया और बाज़ से बात करने लगें इस नजारे को देख मानो लगता हैं बाज़ उनकी भाषा समझ रहा हो, गर्मी ज्यादा होने की वज़ह से पहले बाज़ को पानी पिलाया गया फ़िर आखीरकार कार्टून में उसको रखा गया फिर उसके लिए मांस का टुकड़ा लिया गया और आज़ाद करने से पहले बाज़ को मांस का टुकड़ा खिलाया गया, इस पूरी रेस्क्यू में पानी पिलाने से लेकर खाना खिलाने तक बाज़ पक्षी जितेन्द्र सारथी की बातों को ऐसे मान रहा था मानो वो उसकी बात को समझ रहा हो सच कहा हैं किसी ने जीव जन्तु भी समझते हैं प्रेम की भाषा, बाज़ स्वस्थ था उसको कोई चोट भी नहीं लगी थीं आखिकार उसको जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेन्द्र सारथी ने बताया इंसान से ज्यादा वफादार जानवर होता हैं आप उनसे प्रेम करो तो वो खुद ही आप के प्रेम को महसूस कर लेते हैं, हम सबको अपने अन्दर प्रेम, करुणा और दया की भावना रखना चाहिए, जब भी इस तरह के जीव जन्तु दिखे हमारी संस्था या वन विभाग को सूचित करें।

एक प्रसिद्ध शिकारी पक्षी के नाम बाज को जाना जाता हैं , बाज चील से छोटा, मगर उससे अधिक भयंकर खूंखार होता हैं ,इसका रंग मटमैला, पीठ काली और इसकी आँखें लाल होती हैं , यह आकाश में उड़ती हूई छोटी मोटी चिड़ियों और कवूतरों आदि को झपटकर मरकर पकड़ लेता हैं , बाज के शौकीन लोग इसे दूसरे पक्षियों का शिकार करने के लिये भी पालते हैं।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button