गरियाबंद

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित अन्य त्रुटि सुधार हेतु अंतिम तिथि अब 11 सितम्बर तक

गरियाबंद (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की तैयारी की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में आयोग द्वारा कहा गया है कि दावा आपत्ति प्राप्त करने की पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 को बढ़ाकर अब 11 सितम्बर 2023 तक किया गया है। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में 2 सितम्बर एवं 03 सिततम्बर 2023 को पूर्व की भांति विशेष शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। उक्त शिवरों में  जिले के विधानसभा अंतर्गत नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी, अभिहित अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में निर्धारित समयावधि में उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करेंगे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button