गरियाबंद/ राज्य के उद्योगों को 16 विभागों के माध्यम से मिलने वाली 90 सेवाओं को सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु इस व्यवस्था का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा किया गया है। उद्योगों को इस व्यवस्था का उपयोग करने हेतु रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है, जिसकी व्यवस्था उद्योग विभाग के अधिकारिक शासकीय बेबसाइट पर उपलब्ध है। इस व्यवस्था के समुचित प्रचार प्रसार हेतु एक दिवसीय कार्यशाला 08 अगस्त को दोपहर 2ः30 बजे संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उक्त कार्यशाला में जिले के सभी उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठन को आमंत्रित किया गया है। औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 के माध्यम से उपलब्ध 16 विभागों से मिलने वाली 90 सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
