NEWS

महापौर ने अपने पूरे परिवार के साथ पुरानी बस्ती छठ घाट पर की सूर्य देव एवं छठ मइया की पूजा।

कोरबा (ट्रैक सिटी) सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन कोरबा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था के साथ सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ माँ सर्वमंगला मंदिर के सामने कोरबा पुरानी बस्ती छठ घाट पर सूर्य देव एवं छठ मइया की पूजा की।

 

चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। कोरबा में सभी घाटों में नदी, तट में परंपरागत तरीके से पूर्वांचल वासियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने छठ मइया की पूजा की। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ पूर्वांचल के वरिष्ठ सदस्य जगदीश प्रसाद, संरक्षक  बी.एन. सिंह, कोरबा पूर्वांचल सर्व समाज के अध्यक्ष अवधेश सिंह, भूमिहार समाज कोरबा के अध्यक्ष अरविन्द शर्मा,  विकास सिंह, डी.एन. राय, गुप्तेश्वर मनीष शर्मा, बच्चू सिंह, विजय सिंह, विजय यादव, लक्ष्मण सिंह  दिनेश सिंह, यूरेश प्रसाद, अशोक प्रसाद, अभय कुमार, सुनील कुमार, सुनील प्रताप शाही, धनेश कुमार, राकेश देवांगन, अमर जायसवाल, चमन पटेल, कमल पटेल, शाहिद खान आदि बड़ी संख्या में लोगों ने घाटों पर उपस्थिति देकर पूजा अर्चना की।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button