बलरामपुर

दूसरे चरण में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को दिया गया प्रमाण पत्र।

बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में जनपद पंचायत बलरामपुर में 20 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ। जिसके तहत जिला पंचायत सदस्य हेतु हुए मतदान के लिए आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ व रिटर्निंग अधिकारी नयनतारा सिंह तोमर की उपस्थिति में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में रिटर्निंग अधिकारी नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

दूसरे चरण में हुए जिला पंचायत सदस्य के मतगणना में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-07 से निर्वाचित सदस्य श्रीमती अनिता मरकाम एवं क्षेत्र क्रमांक-08 से निर्वाचित सदस्य श्री धीरज सिंह देव को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी तोमर ने दोनों  नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर आर. एन. पाण्डेय, उप संचालक पंचायत स्टेला खलखो, मास्टर ट्रेनर व प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर प्रो. एन.के. देवांगन, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-अधिकारी सहित सहित प्रत्याशी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button