Korba/sakti

16 वर्षीय नाबालिग की तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से हुई मौत। 

नशे में था ट्रक चालक, मौके पर हुआ गिरफ्तार।

(ट्रैक सिटी)/ कोरबा-सक्ती मार्ग पर भैसमा बाजार चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बीती रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूटी को टक्कर मारते हुए दीवार से जा टकराया। इस हादसे में स्कूटी पर बैठे 16 वर्षीय नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार के साथ आया था बाजार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेंदरकोना निवासी परमेश्वर कंवर (16 वर्ष) अपने परिजनों के साथ भैसमा स्थित एक कपड़ा दुकान में खरीदारी करने आया हुआ था। जब परिजन दुकान में कपड़े खरीद रहे थे, तब परमेश्वर दुकान के बाहर स्कूटी पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और स्कूटी को जोरदार टक्कर मारते हुए पास की दीवार से जा भिड़ा।

हादसे में मौके पर ही गई जान

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और परमेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। घायल अवस्था में परमेश्वर को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

नशे में था ट्रक चालक, मौके पर हुआ गिरफ्तार

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, ट्रक चालक नशे की हालत में था, जिससे उसने नियंत्रण खो दिया और यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button