Rajnandgaon

कौरिनभाठा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में नन्हे बच्चों के चेहरे पर आयी मुस्कान और खुशी।

बच्चों ने बाल गीत गाकर सुनाया।

पौष्टिक आहार के प्रति जागरूकता प्रदर्शित करने के लिए खाद्यान्न से बनाई गई सुंदर रंगोली

राजनांदगांव (ट्रैक सिटी)/ जिले में पोषण पखवाड़ा उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। राजनांदगांव शहर के कौरिनभाठा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में नन्हे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और खुशी दिखाई दी। बच्चों और उनके अभिभावकों को पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई। जिले में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य, पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी जा रही है, ताकि बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाया जा सके। जनसामान्य में सुपोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए उन्हें हरी साग-सब्जी, प्रोटीनयुक्त तिरंगा भोजन के बारे में बताया जा रहा है। बच्चों ने इस अवसर पर बाल गीत गाकर सुनाया। इस अवसर पर पौष्टिक आहार के प्रति जागरूकता प्रदर्शित करने के लिए खाद्यान्न से बनी सुंदर रंगोली बनाई गई थी। गर्भावस्था के दौरान जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर पोषण प्राथमिकता से देने के बारे में बताया गया। इसके साथ ही पोषण ट्रैकर, कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक आहार बच्चों में मोटापे की समस्या को रोकने के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली के संबंध में जानकारी दी गई। मुनगा भाजी, लाल भाजी, पालक, चौलाई सहित विभिन्न तरह की भाजी, फल, सब्जियां, अनाज में मूंगदाल, चनादाल, मटर, अरहर, मसूर दाल, सोयाबीन की बड़ी, छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, पौष्टिक लड्डू, चना, गुड़, गुजिया, चिला, रागी के लड्डू जैसे विभिन्न पौष्टिक व्यंजन बच्चों के आहार में शामिल करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती तारा साहू एवं श्रीमती गायत्री सोनवानी तथा बड़ी संख्या में बच्चें एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

 

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button