मुंगेली 07 मई 2025// मुंगेली विकासखंड के ग्राम सेतगंगा में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम दाबो के निवासी बालक दास एवं संदीप लहरे को तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया गया। दोनों आवेदकों ने बताया कि उन्होंने अपने ग्राम पंचायत में सुशासन तिहार के तहत ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें शिविर स्थल पर ही ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान कर दिया गया। इससे उन्हें न तो जिला परिवहन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ा और न ही परिवहन सुविधा केंद्र की लंबी प्रक्रिया का सामना करना पड़ा।
लाइसेंस प्राप्त करने के पश्चात दोनों युवकों के चेहरों पर संतोष और खुशी स्पष्ट झलक रही थी। उन्होंने शासन और प्रशासन को इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की त्वरित सेवाएं वास्तव में आम जनता के लिए राहतकारी और प्रेरणादायक हैं। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि शासन की योजनाएं और सेवाएं सीधे लोगों तक पहुंचे और उनकी समस्याओं का समाधान स्थल पर ही हो सके। इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।