प्रशिक्षण सत्र में वर्चुअल रूप से रेंज अंतर्गत जिलों से पुलिस अधीक्षकगण वर्चुअल रूप से रहे उपस्थित।
प्रशिक्षण सत्र में बताई गई विभागीय जांच प्रक्रिया की बारीकियांl
प्रशिक्षण सत्र से लाभान्वित हुए रेंज के राजपत्रित अधिकारीगण एवं अनुसचिवीय अधिकारीगण।
बिलासपुर/ ट्रैक सिटी :
बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिलों में अराजपत्रित एवं राजपत्रित अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के सभी विषयों का भली-भांति ज्ञान रहे तथा वे इस विषय में अपडेट रहें, इस हेतु रेंज स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण कैलेण्डर-2025 तैयार किया जाकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम रेंज स्तर नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी श्रृंखला में बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिलों में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध संस्थित विभागीय जांचों में जांच की प्रक्रिया नियमानुसार छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1965 तथा छ.ग. पुलिस मैन्युअल एवं रेग्युलेशन्स में दिये गये प्रावधानों के अनुरूप संपादित हो एवं विभागीय जांच प्रक्रिया का जांचकर्ता अधिकारियों को नियमों का भलीभांति स्मरण रहे और उनके द्वारा नैसर्गिक न्याय के अनुरूप जांच कार्यवाही करते हुए विभागीय जांच कार्यवाही पूर्ण की जावे, इस उद्देश्य से रेंज अंतर्गत जिलों के विभागीय जांचकर्ता राजपत्रित अधिकारियों एवं जिले में विभागीय जांच नस्तियों का संधारण करने वाले अनुसचिवीय संवर्ग के अधिकारियों हेतु आज दिनांक 04.07.2025 को डॉ. संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में ‘विभागीय जांच की प्रक्रिया एवं कार्यवाही’ विषय पर 01 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कराया गया।
उक्त 01 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में विषय विशेषज्ञ के रूप में भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग के सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ डॉ. आनंद तिवारी (भा.पु.से.) के द्वारा उपस्थित विभागीय जांचकर्ता राजपत्रित अधिकारियों एवं अनुसचिवीय अधिकारियों को विभागीय जांच प्रक्रिया एवं विभागीय जांच में होने वाली सामान्य त्रुटियों की ओर ध्यान आकृष्ट कर शंका समाधान करते हुये अत्यन्त उपयोगी जानकारियां दी गई। विभागीय जांच की प्रक्रिया और जांच के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1965 तथा छ.ग. पुलिस मैन्युअल एवं रेग्युलेशन्स में दिये गये प्रावधानों के अनुरूप किस प्रकार समयावधि में पूर्ण किया जावे तथा इस संबंध में माननीय न्यायालयों के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकरणों में क्या-क्या दिशा-निर्देश दिये गये हैं, विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया साथ ही प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित प्रतिभागी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं अनुसचिवीय अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में विशिष्ट प्रशिक्षक से.नि. अति.पुलिस महानिदेशक डॉ. आनंद तिवारी द्वारा विभागीय जांच से संबंधित विभिन्न न्याय दृष्टांतों, विभागीय जांच प्रक्रिया एवं नियमों का अत्यन्त सरल भाषा में व्याख्यान दिया गया। विभागीय जांच नस्ती की फाइलिंग प्रक्रिया के संबंध में श्री बृज बिहारी साहू, निरीक्षक-अ, वरिष्ठ शीघ्रलेखक बिलासपुर द्वारा विभागीय जांच प्रक्रिया के सामान्य निर्देशों व व्यवहारिक कठिनाइयों से अवगत कराया गया। यह प्रशिक्षण सत्र अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं उपयोगी दिशा निर्देशों के साथ संपन्न हुआ। निश्चित ही इस सत्र से विभागीय जांचकर्ता राजपत्रित अधिकारियों को विभागीय जांच कार्यवाही में सहायता मिलेगी।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में रेंज अंतर्गत पुलिस अधीक्षकगण वर्चुअल सम्मिलित हुए तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर सहित बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिलों से आये 24 राजपत्रित अधिकारीगण एवं 07 अनुसचिवीय अधिकारी उपस्थित रहे।