कोरबा

गैस सिलेंडर के पास छिपा था कोबरा, अविनाश और उमेश ने किया सफल रेस्क्यू – समय रहते टली बड़ी घटना

 

कोरबा/ट्रैक सिटी – आज पोड़ीबाहर निवासी हेमंत साहू के घर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रसोईघर में गैस सिलेंडर के पास एक विषैला कोबरा सांप बैठा हुआ पाया गया। घर में काम कर रहे लोगों ने अचानक सरसराहट की आवाज़ सुनी और घबराकर बाहर भागे।

परिवार ने बिना समय गंवाए Reptile Care and Rescuer Society (RCRS) टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव को सूचना दी। सूचना मिलते ही अविनाश यादव और उनकी टीम के सदस्य उमेश मौके पर पहुँचे। दोनों ने मिलकर सतर्कता और कुशलता के साथ कोबरा का सफल रेस्क्यू किया।

रेस्क्यू के बाद सांप को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। समय पर कार्रवाई होने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हेमंत साहू और उनके परिवार ने RCRS टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

RCRS टीम निरंतर ऐसे खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दे रही है, जिससे इंसानों की सुरक्षा के साथ-साथ वन्यजीवों की भी रक्षा हो रही

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button