● दुकान पीछे की दीवाल तोड़कर कर घुसे चोर
● देशी और बियर की पेटी सहित ले भागे अंग्रेजी मदिरा
कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा अंचल के रामपुर क्षेत्र में संचालित एक मदिरा दुकान में दुकान पीछे की दीवाल तोड़कर चोर घुस गए। जानकारी के अनुसार चोरो ने देशी, बियर की पेटी सहित अंग्रेजी मदिरा भी ले भागे। बताया जा रहा हैं की इस घटना की जानकारी कर्मचारियो को तब लगी जब 16 अगस्त को सुबह दुकान खोलने पहुचे। कल 15 अगस्त के कारण दुकान बंद थी।
जानकारी के अनुसार चोर मदिरा दुकान के गल्ले में रखे नगदी रकम को लेकर नही गए है, केवल मदिरा लेकर फरार हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वही आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी इस बाबत जानकारी दी गयी।
मदिरा दुकान के सेल्समैन ने बताया कि 14 अगस्त की रात 10:00 बजे दुकान बंद कर सभी कर्मचारी घर चले गए थे, 15 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार बंद किया गया था। 16 अगस्त को सुबह वापस आने पर घटना सामने आई।
कोरबा सीएसपी भूषण ने बताया कि अज्ञात चोंरो के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है पूछताछ जारी है। वे देसी और अंग्रेजी मदिरा की पेटी सहित बीयर लेकर भागे हैं अभी गिनती की जा रही है की कितने की चोरी हुई है। बताया जा रहा हैं की चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर को पहले कटा फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया।