कोरबा (ट्रैक सिटी) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबा मुख्यालय में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री छ.ग शासन लखन लाल देवांगन सह कोरबा विधायक की उपस्थिति में जिला प्रशासन द्वारा बड़े हर्षौल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में कोरबा जिला पुलिस के भावना खंडारे (निरीक्षक) को महिला संबंधी अपराधों में उत्कृष्ट कार्य, नवीन पटेल (उनि) को हत्या के प्रकरण में आरोपियों के गिरफ्तारी में उत्कृष्ट कार्य, मनोज राठौर (सउनि) को यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य, सुरेश कुमार जोगी (सउनि) को लंबित कार्यों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य, ललित जायसवाल (सउनि) महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों के गिरफ्तारी में उत्कृष्ट कार्य, अनीता खेस (सउनि) महिला संबंधी अपराधों में उत्कृष्ट कार्य, देवनारायण कुर्रे आरक्षक को साक्ष्य संकलन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए करने के लिए वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री छ.ग शासन लखन लाल देवांगन सह कोरबा विधायक, कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने स्मृति चिन्ह सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं उत्साह वर्धन किया गया।
