बालोद (ट्रैक सिटी ) जिले के आदमाबाद स्थित वृद्धा आश्रम में आज प्रातः 11 बजे गुरुर एसडीएम आर.के. सोनकर ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम में गुरुर व आसपास के क्षेत्रों से आए वृद्धजनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और उनके साथ समय बिताया।
एसडीएम श्री सोनकर ने वृद्ध माताओं और बुजुर्गों से आत्मीयता के साथ बातचीत की। इस मुलाकात से वृद्धजनों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। एक वृद्ध माता ने भावुक होते हुए कहा, “कोई मिलने आए तो मन में खुशी की लहर दौड़ जाती है।” उनकी यह बात दिल को छू गई और यह दर्शाती है कि छोटी-सी मुलाकात भी इनके जीवन में कितना सकारात्मक बदलाव ला सकती है।
एसडीएम ने आश्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां रह रहे वृद्धजनों की सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए आश्रम प्रबंधन से चर्चा की। उन्होंने कहा कि “हमारी कोशिश है कि यहां बुजुर्गों को हर संभव सुविधा और सम्मान मिले, उनकी खुशी हमारी जिम्मेदारी है।”