गौरेला पेंड्रा मरवाही (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने ढपनीपानी में जनचौपाल लेने के बाद वापसी में आंगनबाड़ी केन्द्र धनुहारीटोला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में विद्युत कनेक्शन के लिए जनपद सीईओ को निर्देश दिए। साथ ही बच्चों का पोषण स्तर और आंगनबाड़ी में कराए जाने वाली गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से नाम पूछा, उनसे बाल गीत सुना और बच्चों को चाकलेट एवं केला खिलाकर उनका मनोबल भी बढ़ाया। इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अमित सिन्हा एवं जनपद सीईओ मरवाही विनय सागर भी उपस्थित थे।
