आदि सेवा केंद्र के लिए भवन चिह्नित कर प्रदर्शन बोर्ड लगाने, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व आयोजित करने और ट्राइबल विलेज विजन 2030 के संबंध में दिये निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही (ट्रैक सिटी)/ जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जीपीएम जिले में 169 ग्राम चिन्हित किया गया है। आदि कर्मयोगी अभियान एक विकेंद्रीकृत आदिवासी नेतृत्व और शासन पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण हेतु राष्ट्रीय अभियान है। इस अभियान के तहत क्षमता निर्माण, अभीसरण और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से आदिवासी परिवर्तनकर्ताओं को साशक्त बनाना है। आदि कर्मयोगी अभियान की सफलता, सुचारू संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए चिन्हित सभी 169 गांव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने शानिवार कोअरपा सभा कक्ष में सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर उनके द्वारा किए गए निरीक्षण का ग्रामवार समीक्षा की। नोडल अधिकारियों ने एक-एक कर निरीक्षण किए गए ग्राम में बुनियादी सुविधाएं जैसे आवास, सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वछता, विद्युत आदि की उपलब्धता एवं सभी हितग्रहीयों को मूलभूत सुविधाएं जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुषमान कार्ड, जनधन खता, जाति प्रमण पत्र, जन्म प्रमण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि केसीसी कार्ड आदि योजनाओं से शतप्रतिशत संतृप्ति होने से संबंधित जानकारी प्रस्तुत किया गया।
निरीक्षण के दौरान ज्यादातर गांव में नल जल कनेक्शन के माध्यम से नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं होने की जानकारी पर कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को प्राथमिकता से पेयजल व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये। पेय जल के अलावा मोबाइल नेटवर्क तथा अलग-अलग पंचायतों में आवश्यकतानुसार शाला उन्नयन, नवीन आंगनबड़ी भवन, पहुंच मार्ग, पशुशेड, आवास किस्त, केसीसी कार्ड, पीएम सम्मान निधि आदि की मांग के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों द्वारा जो-जो कमियां बताई गई उस पर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिये।
साथ ही सभी चिन्हित 169 गांवों में “आदि सेवा केंद्र” की स्थापना के लिए पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, मंगल भवन या किसी उपयुक्त भवन का चयन कर आदि सेवा केंद्र का प्रदर्शन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। जिससे शासन की सभी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी एवं सामाधन एक ही स्थान पर मिल सके।
कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व आयोजित करने, प्रत्येक चिन्हित गांव में “आदि साथी” केडर के रूप में चयनित वॉलिंटियर्स के साथ बैठक करने और ट्राइबल विलेज विजन 2030 तैयार करने में सहयोग करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर सी अमित बेक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गोपेश मनहर साहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।