गौरेला पेंड्रा मरवाही (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में आज अरपा सभा कक्ष में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में घोषित ओडीएफ प्लस मॉडल विलेज को सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल के रूप में विकसित करने, स्वच्छता शुल्क तथा घर-घर कचरा कलेक्शन एवं जिले में निर्मित 235 सामुदायिक शौचालय एवं 71 दुकानों का उपयोग एवं संधारण सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। इसी तरह जिले के तीनों विकासखण्ड गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही में स्थापित प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और मलीय कीचड़ प्रबंधन का संचालन एवं संधारण महिला समूहों एवं सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्यम से कराने तथा मिशन के तहत निर्मित-स्िापित परिसंपत्तियों का उपयोग एवं संधारण सुनिश्चित करने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुकेश रावटे सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
