Korba

सेवा पखवाड़ा के तहत प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यक्रम संपन्न, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने किया संबोधन।

कोरबा में गूंजा मोदी विज़न का संदेश, पूर्व मंत्री व बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने रखे विचार।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। इसके अंतर्गत रक्तदान, स्वच्छता, स्वास्थ्य शिविर सहित अनेक जनसेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को आशीर्वाद प्वाइंट टी.पी. नगर कोरबा में प्रबुद्ध वर्ग संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री व बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल शामिल हुए।

*आज देश तेजी से विकास कर रहा हैं – अमर अग्रवाल*

अमर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस विज़न के साथ 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का रोडमैप तैयार किया है, वह सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि राष्ट्र को नई दिशा देने वाला संकल्प है। उन्होंने बताया कि आधारभूत संरचना, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे कार्य आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत को दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी ने रखा है। इसके लिए आधारभूत संरचना, नई शिक्षा नीति, तकनीकी नवाचार, हरित ऊर्जा और आत्मनिर्भर उद्योगों पर विशेष बल दिया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने जनधन योजना के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और जवाबदेह शासन की जो नींव रखी है, उसी के परिणामस्वरूप आज देश तेजी से विकास कर रहा है। भारत आज केवल उपभोक्ता देश नहीं, बल्कि उत्पादन और निर्यात केंद्र बन रहा है।

*आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा से देख रहा हैं – लखनलाल देवांगन*

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा से देख रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग के उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए जो योजनाएं लागू की हैं, उनका लाभ अब सीधे नागरिकों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन और सरकार जनता को जोड़कर प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में जुटी है।

*सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का निर्वहन हैं – गोपाल मोदी*

भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का निर्वहन है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सेवा, संगठन और समर्पण की भावना से आगे बढ़कर प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाएं।

मंचस्त अतिथियों में पूर्व मंत्री व बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर, महापौर संजू देवी राजपूत, संयोजक डॉ. राजीव सिंह, प्रदेश मंत्री रितू चौरसिया, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल, योगेश जैन, अशोक चावलानी, पवन गर्ग सहित भारी संख्या में प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button