कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय महिला की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान जाम बाई, निवासी ग्राम जपेली, के रूप में हुई है, जो निकॉर्न कंपनी में मजदूरी कर मिट्टी डंप करने का कार्य करती थीं। सोमवार सुबह जाम बाई दो अन्य महिलाओं के साथ शौच के लिए गई थीं। शौच से लौटते समय तीनों रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी अचानक जाम बाई की साड़ी पटरी में फंस गई। उसी वक्त तेज रफ्तार मालगाड़ी आ गई। अन्य दो महिलाएं किसी तरह पटरी पार कर निकल गईं, लेकिन जाम बाई ट्रैक से नहीं निकल सकीं और ट्रेन की चपेट में आ गईं। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं।
वहीं, रेलवे की ओर से आरपीएफ प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि यह हादसा रेलवे की साइडिंग पर हुआ, जहां ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है। महिला कार्यस्थल पर ही काम करने के दौरान शौच के लिए गई थीं, तभी यह हादसा हुआ।