Korba

एसईसीएल कर्मियों को दशहरे से पहले मिलेगा ₹1.03 लाख का बोनस।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ एसईसीएल सहित कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के कर्मियों के लिए इस वर्ष दशहरा और भी खास होने जा रहा है। कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के मार्गदर्शन में कोल इंडिया प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच सहमति बनने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 हेतु परफॉरमेंस लिंक्ड रिवार्ड (PLR) बोनस की घोषणा की गई है।

निर्णय के अनुसार, एसईसीएल सहित कोल इंडिया के प्रत्येक कर्मी को ₹1,03,000 का बोनस मिलेगा। इस तरह एसईसीएल के 34,500 से अधिक कर्मियों को करीब ₹356 करोड़ की राशि का सीधा लाभ पहुंचेगा। राशि 26 सितम्बर तक कर्मियों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी, जिससे त्योहारों की खुशियाँ और भी बढ़ेंगी।

ऐतिहासिक उपलब्धि

अब तक की सबसे बड़ी PLR राशि।

गत वर्ष की तुलना में प्रत्येक कर्मी को ₹9,250 अधिक।

एसईसीएल कर्मियों को सामूहिक रूप से ₹356 करोड़ का लाभ।

एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि यह उपलब्धि कर्मियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रोत्साहन से कर्मी और अधिक उत्साह के साथ काम करेंगे और कंपनी देश की ऊर्जा सुरक्षा में अपनी भूमिका को और मजबूत बनाएगी।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button