कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली गांव में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बरपाली निवासी चैतराम धनवार का अपनी पत्नी बंधन बाई धनवार से आए दिन विवाद होता रहता था। मंगलवार रात भी इसी विवाद के दौरान गुस्से में आकर चैतराम ने कुल्हाड़ी उठा ली और पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और कटघोरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच में पारिवारिक कलह हत्या की वजह सामने आई है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।