कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिला में पोड़ी-उपरोड़ा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर के वार्ड क्रमांक 5 में फर्जी आदिवासी बनाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया गया हैं। ग्राम पंचायत पाथा लालपुर की सरपंच ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इस गंभीर मामले में जांच की मांग करी है।
सरपंच ने आरोप लगाते हुए कहा हैं की ग्राम के एक व्यक्ति ने आदिवासी (एसटी) समुदाय का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर आरक्षित वार्ड क्रमांक 5 से चुनाव लड़ा और वर्तमान में उपसरपंच पद पर आसीन है। जबकि आदिवासी जाति प्रमाण पत्र भी नहीं है, उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीण प्रशासनिक नियमों की अनदेखी कर दो पंचवर्षीय कार्यकाल से लगातार शासन को गुमराह किया गया है, जो स्पष्ट रूप से पंचायत राज अधिनियम के उल्लंघन के अंतर्गत आता है। सरपंच ने कहा कि यह मामला न केवल फर्जी जाति प्रमाणपत्र से जुड़ा है बल्कि आरक्षित सीट पर वास्तविक आदिवासी अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन भी है।
उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल जांच कर भारतीय दंड संहिता के तहत सख्त कार्यवाही की मांग करी है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील करी है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाकर आरक्षण नीति का दुरुपयोग न कर सके।
बताया जा रहा हैं की यह मामला जनपद और जिला प्रशासन दोनों के संज्ञान में आ चुका है और जांच की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।