कोरबा (ट्रैक सिटी)/ विश्व आर्थराइटिस दिवस के अवसर पर आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, आरोग्य भारती और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 12 अक्टूबर 2025 को पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका कोरबा छत्तीसगढ़ में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक आयोजित होगा।
शिविर की विशेषताएं –
अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) जांच निशुल्क
रक्त शर्करा जांच निशुल्क
आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी, पंचकर्म, षटकर्म, योग और ग्रह चिकित्सा परामर्श और उपचार निशुल्क
वातशामक काढ़ा निशुल्क
वात रोगियों के लिए उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तिका निशुल्क
चिकित्सकीय सेवाएं
शिविर में अंचल के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा, नाड़ीवैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा और नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगे।
शिविर का उद्देश्य लोगों को वात रोगों के प्रति जागरूक करना और उन्हें निशुल्क जांच और परामर्श प्रदान करना है। शिविर में पंजीयन कराने हेतु मोबाईल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है।