कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले की दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (South Eastern Coalfields Limited – SECL) की दीपका परियोजना में आज दोपहर ब्लास्टिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद उसे SECL के नेहरू शताब्दी अस्पताल, गेवरा दीपका में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा दीपका परियोजना के खदान क्षेत्र में ब्लास्टिंग कार्य के दौरान हुआ। विस्फोट के समय वहां कार्यरत मजदूर गणेश राम, निवासी कुसमुंडा, पास ही मौजूद था। अचानक हुए तेज धमाके और उड़ते पत्थरों की चपेट में आने से गणेश राम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद सहकर्मियों ने तत्काल मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी और घायल को परियोजना के एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
चिकित्सकों के अनुसार, गणेश राम को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत फिलहाल चिंताजनक बताई जा रही है, हालांकि डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हादसे के समय ब्लास्टिंग क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन नहीं किया गया था। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि ब्लास्टिंग से पहले पर्याप्त दूरी और सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित नहीं किए गए थे।
इस घटना के बाद SECL प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्रों में खदान कर्मियों में आक्रोश और भय का माहौल देखने को मिला।
बताया जा रहा है कि दीपका परियोजना में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। मजदूर संगठन ने मांग की है कि प्रबंधन सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।