Korba

कोरबा पुलिस अलर्ट मोड पे फेस्टिवल सीजन में अनहोनी टालने यूनिफॉर्म के साथ सिविल ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मी।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ फेस्टिवल सीजन में कोरबा शहर और इसके उपनगरीय इलाकों में चारों ओर चहल-पहल और रौनक दिखाई दे रही है। धनतेरस से लेकर गोवर्धन पूजा तक चलने वाले पांच दिवसीय पर्व के दौरान बाजारों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। ऐसी भीड़भाड़ भरी परिस्थितियों में असामाजिक और शातिर तत्वों के सक्रिय होने की संभावना बनी रहती है। इन्हीं संभावित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है।

शहर और आसपास के प्रमुख बाजार क्षेत्रों, बैंकों, एटीएम और आभूषण की दुकानों के आसपास यूनिफॉर्म के साथ सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस का उद्देश्य है कि किसी भी अप्रिय घटना या चोरी-छिनैती जैसी वारदात को पहले ही टाला जा सके। कोरबा नगर, अल्युमिनियम सिटी बालको नगर, कोलफील्ड क्षेत्र कुसमुंडा, दीपका, जमनीपाली, दर्री और कटघोरा सहित पूरे जिले में दीपावली पर्व की रौनक साफ दिखाई दे रही है। सरकारी और कॉरपोरेट दोनों सेक्टरों में पूंजी के तेज प्रवाह के कारण बाजारों में भारी मात्रा में खरीददारी हो रही है। इसके चलते धन के लेनदेन में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे सुरक्षा चुनौतियाँ बढ़ गई हैं। पुलिस विभाग ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की है। वहीं, कई व्यापारी संगठनों ने अपने प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की व्यवस्था की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के विभिन्न चेकप्वाइंट्स पर पुलिसकर्मियों को सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। सभी को सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसाबादी में डीडी इंटरप्राइजेज के संचालक विकास अग्रवाल के निवास पर चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। चोरों ने उस समय करीब 30 लाख रुपये की रकम पर हाथ साफ किया था, लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी यह मामला रहस्य बना हुआ है। पुलिस ने उस समय एक विशेष जांच टीम गठित की थी जिसने घटनास्थल से लेकर घंटाघर चौक तक लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस घटना के बाद से पुलिस ने त्योहारों के दौरान विशेष रूप से एहतियात बरतना शुरू किया है ताकि ऐसी कोई भी अनहोनी दोबारा न घट सके।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button