बालोद/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर ने संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जनदर्शन में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम बिरेतरा निवासी श्रीमती आशाबाई ने विद्युत मीटर लगाने, रानीतराई निवासी बसंतराम ने आवास हेतु भूमि दिलाने, कोबा निवासी संजय ने गांव में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। इसी तरह रमतरा निवासी चन्द्रभान ने इलाज हेतु सहायता राशि दिलाने, भोजसिंह एवं हितेश्वरी ने राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। इसी तरह अन्नुटोला के ग्रामीणों ने मुक्तिधाम से अतिक्रमण हटाने एवं ग्राम भीमाटोला के सरपंच ने स्कूल भवन निर्माण कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में आम नागरिक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय पहुँचे थे।
Leave a Reply

