कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के नया रिस्दा भदरापारा में बुधवार को एक स्कूल छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 11 वीं कक्षा की छात्रा यामिनी यादव (16 वर्ष) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब परिजन दोपहर में घर लौटे। उन्होंने देखा कि यामिनी कमरे के अंदर बंद है। दरवाजा खोलने पर छात्रा को फंदे पर लटका पाया गया। तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार यामिनी अपने मामा तीजराम यादव के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह स्थानीय विद्यालय में कक्षा 11वीं की छात्रा थी और अपनी सहेली के साथ मामा के घर में रहती थी। परिवार के लोगों का कहना है कि यामिनी पढ़ाई में होशियार थी और उसके इस कदम के पीछे का कारण समझ नहीं आ रहा है।
बालको थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी है।
 
				 
					


