कोरबा

राशन सामग्री के बीच बैठा दिखा अनोखा काले सफेद रंग का सांप, घर वाले बोले ऐसा सांप है हमने पहली बार देखा।

 

कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा जिला सच मायने में जैव विविधता से परी पूर्ण है जिस तरह सभी क्षेत्रों में दुर्लभ प्रकार के जीवों के साथ दुर्लभ सांप मिलते हैं वह इस बात का दर्शाता हैं, ऐसे ही कुछ मानिकपुर क्षेत्र के जे पी कॉलोनी में देखने को मिला जहां पूर्व पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि सुशील गर्ग द्वारा वाइल्डलाइज रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दिया गया कि उनके वार्ड के एक घर में अजीबो गरीब सांप घर में बैठा हैं फिर रात्रि के 9.30 बजे जे पी कॉलोनी निवासी दया शंकर मिश्रा के यहां पहुंचे जहां राशन सामग्री के बीच एक काले सफेद रंग का सांप बैठा हुआ था,

जो Forsten’s cat snake जिसको स्थानीय भाषा में बिल्ली सांप एवं चिंगराज बोलते हैं यह सांप कोरबा में पहले भी मिल चुका हैं, यह सांप हल्का जहरीला होता हैं पर इंसानों के लिए खतरा नहीं होता फिर उसको सुरक्षित तरीके से रेस्क्यु कर बाहर निकाल के थैले में रखा गया फिर सांप के विषय में स्थानीय लोगों को जानकारी दिया तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस लिया फिर उसे सुरक्षित प्राकृतिक रहवास जंगल में पुनः छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने समस्त जिले वासियों से अनुरोध किया है कि कोई भी सांप दिखने पर घबराए नहीं थोड़ा हिम्मत के साथ धैर्य रखें और हमें सूचना दे साथ ही सर्प दंश होने पर तत्काल जिला हस्पताल जाएं, सर्प दंश की सूचना रेस्क्यु टीम को भी देने का आग्रह किया ताकि रेस्क्यु टीम भी समय रहते मदद कुछ कर सकें।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button