छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का किया गया शुभारंभ
बालोद (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25वें वर्ष के अवसर पर जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में 02 नवंबर को रजत राज्योत्सव समारोह का भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ किया गया। राज्योत्सव समारोह बालोद में ‘‘छत्तीसगढ़ महतारी‘‘ मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना रहा। समारोह में नवचेतना फाउंडेशन कलंगपुर के द्वारा बहुत ही आकर्षक एवं भव्य रंगोली बनाई गई, जो कि राज्योत्सव समारोह के अवसर पर आने वाले अतिथियों एवं आमजनों को आकर्षित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि डोमन लाल कोर्सेवाडा ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं ज्ञान दायिनी मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया। वहीं समारोह स्थल में छत्तीसगढ़ महतारी के भव्य रंगोली के चारों ओर नव चेतना फाऊंडेशन ग्राम कलंगपुर के सैंकड़ों बालिकाओं व कलाकारों के द्वारा छत्तीसगढ़ के सुमधुर गीतों में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए।
				
					
