कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन डां. भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर घंटाघर चौक में 02 नवंबर से किया जा रहा है। जिला स्तरीय राज्य उत्सव का समापन के अवसर पर 04 नवंबर को कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया है। साथ ही स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कलेक्टर अजीत वसंत ने आम नागरिकों से राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद उठाने की अपील की है ।
				
					
