कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में पसान मेन रोड पर मंगलवार देर रात दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक ड्राइवर की पहचान दल प्रताप सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कोरिया जिले का निवासी था। वह दीपका खदान से कोयला लोड कर मध्य प्रदेश की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दल प्रताप सिंह केबिन में बुरी तरह फंस गया था। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों ट्रक तेज रफ्तार में थे, इसी कारण यह आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने बयान दर्ज किया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी फोन पर मिली, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

