Korba

जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई तीन संदिग्ध ट्रक पकड़ाये, एक में अमोनियम नाइट्रेट, दूसरे में छड़, तीसरे में स्क्रैप।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जीएसटी विभाग की टीम ने कोरबा में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन 18 चक्के वाले ट्रकों को पकड़कर जप्त किया है। इन तीनों ट्रकों में क्रमशः विस्फोटक पदार्थ, छड़ और स्क्रैप भरा हुआ पाया गया है। विभाग ने इन गाड़ियों को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पहले ट्रक में 34 टन अमोनियम नाइट्रेट भरा हुआ था, जिसे ड्राइवर के मुताबिक गुजरात से लाया गया था और इंडियन ऑयल कंपनी जा रहा था बताया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि इंडियन ऑयल जैसी पेट्रोलियम कंपनी के लिए बारूदनुमा रासायनिक पदार्थ का उपयोग आखिर किस उद्देश्य से किया जा रहा था? विभाग इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कंपनी से लगातार पूछताछ कर रहा है, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है।

विशेषज्ञों के अनुसार, अमोनियम नाइट्रेट एक रासायनिक यौगिक है जिसका प्रयोग सामान्यत: उर्वरक (fertilizer) और खनन उद्योग में विस्फोटक तैयार करने के लिए किया जाता है। हालांकि, इसकी गलत हैंडलिंग या अवैध उपयोग से यह अत्यधिक विस्फोटक और खतरनाक साबित हो सकता है। इसीलिए इसके परिवहन और उपयोग पर सख्त सरकारी नियम लागू हैं।

वहीं दूसरा ट्रक, जिसमें छड़ भरा हुआ था, उसका परमिट रायपुर का पाया गया, जबकि वह ट्रक रायगढ़ से चलकर मध्य प्रदेश की ओर जा रहा था। दस्तावेज़ों में गड़बड़ी पाए जाने पर विभाग ने इस पर लगभग 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाए जाने की चर्चा जोरों पर है।

तीसरे ट्रक में स्क्रैप लदा था, जो कोरबा के दर्री क्षेत्र से लेकर जांजगीर-चांपा जा रहा था लेकिन कागज में दिल्ली की पार्टी होना बताया जा रहा है जांच में कर अनियमितता मिलने पर विभाग ने 1 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अब सवाल यह उठता है कि जब जिले में कबाड़ का कार्य बंद है तो यहां से कबाड़ की गाड़ी कैसे लोड होकर जा रही थी ।

फिलहाल जीएसटी विभाग ने तीनों ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर आगे की वित्तीय एवं सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। मामले की सूचना संबंधित उच्च अधिकारियों को भी भेज दी गई है

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button