कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में 21 सिंतबर को नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतिका के परिजनों ने गुरुवार को एसपी दफ्तर पहुंचकर ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत की है।उन्होंने दामाद और ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
मामला सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के मानस नगर बस्ती का है। मृतिक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज में 2 लाख रुपए मांग रहे थे। दामाद का दूसरी महिला से अवैध संबंध भी थे। जिसका विरोध लेकर वह आए दिन मारपीट करते थे। जिससे प्रताड़ित होकर उसने फांसी लगा ली।
दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा अमोरा निवासी यामिनी विश्वकर्मा (25) की शादी 17 मई 2023 को मानस नगर निवासी अनिल विश्वकर्मा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी । कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा। लेकिन 21 सिंतबर 2025 को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस पूरे मामले शिकायत करने गुरुवार को परिजन एसपी दफ्तर पहुंचे थे। मृतिका की मां श्वेता विश्वकर्मा ने बताया कि जब वह तीज में घर आई थी तब उसने बताया था कि ससुराल वाले दहेज में 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। पति भा आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करता था।
श्वेता विश्वकर्मा ने यह भी बताया कि दामाद का किसी और लड़की के साथ चक्कर है। जो कि शादीशुदा है। यह बात बेटी ने मायके आने पर बताया। जिसका विरोध करने पर वह मारपीट करता था। दहेज और मारपीट से तंग आकर उसने अपनी जान दे दी।
मायका पक्ष की मांग है कि ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हालांकि, इस मामले में पुलिस मृतिका के परिजनों के कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

