कोरबा (ट्रैक सिटी)/ ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र के अशोक वाटिका के पास स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रविवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ट्रैफिक टीआई तेजकुमार यादव, एएसआई मनोज राठौर सहित उनकी टीम उपस्थित रही।
ट्रैफिक टीआई तेजकुमार यादव ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट उपयोग, गति नियंत्रण और नियमों का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा समाज में योग, ध्यान और आध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से जागरूकता फैलाने के प्रयासों की भी सराहना की।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी परिवार की इंदू दीदी, रुकमणी दीदी, डॉ. देवनाथ, शेखर तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन मंच पर उपस्थित थे। उपस्थित जनों ने यातायात सुरक्षा के महत्व को समझते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

