कोरबा (ट्रैक सिटी)/ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय स्पेशल कोर्स का आयोजन किया गया। कोर्स में कोरबा जिले से 12 लीडर्स सम्मिलित हुए। रायपुर स्थित राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अनुसंधान केंद्र में 4 से 8 नवम्बर तक सेक्रेटरी एवं ऑर्गनाइजर, मैपिंग एवं स्टार गैजिंग, पायनियरिंग एवं इस्टीमेशन का स्पेशल कोर्स आयोजित किया गया। इसमें राज्यभर से लीडर्स की भागीदारी हुई।
तीनों कोर्स में कोरबा जिले से जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) डीगम्बर सिंह कौशिक, विकासखंड सचिव प्रीतम लाल राजवाड़े, भागीरथी श्रीवास, नमिता श्यामकुंवर कड़वे, लक्ष्मी राज, विकासखंड संयुक्त सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह गौतम, नोहर चंद्रा, मनराखन अगरिया, गाइडर पुष्पा शांडिल्य, स्काउटर लोकनाथ सेन, डिंपल सिंह ने भागीदारी की। जिले से राज्य स्टॉफ में बतौर सहायक संचालक स्काउटर एसआर अमित सम्मिलित हुए। राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा के मार्गदर्शन एवं राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू के दिशा निर्देश पर कोर्स आयोजित हुआ। कोर्स का नेतृत्व अशोक कुमार देशमुख, खोड़स राम कश्यप, अमित क्षत्रिय, जेरमिना एक्का द्वारा किया गया।

