कोरबा(ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पताढ़ी में पत्नी के निधन का गम एक बुजुर्ग बर्दाश्त नहीं कर पाए और जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 66 वर्षीय दुखीराम के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो दिन बाद उनका निधन हो गया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम दुखीराम काम से घर लौटे और नशे की हालत में जहर का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। बेटे बसंत कुमार ने बताया कि उनकी मां की तीन माह पहले मौत हो चुकी थी, जिसके बाद से पिता गुमसुम रहते थे। परिवार का मानना है कि पत्नी के वियोग में ही उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल मेडिकल कॉलेज से सूचना मिलने के बाद परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

