Korba

14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित , आयुर्वेद विशेषज्ञ व दंत चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को इंटरनेशनल लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के प्रोजेक्ट “डायबिटीज अवेयरनेस” के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं टाटा एआईए लाइफ कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शुक्रवार, 14 नवंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड, कोरबा में आयोजित होगा।

इस शिविर में रक्त शर्करा जांच, नेत्र जांच, दंत जांच के साथ-साथ साध्य, असाध्य और कष्टसाध्य रोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जाएगा। शिविर में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा और दंत रोग चिकित्सक डॉ. अनुराग शर्मा अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा नेत्र जांच की सुविधा “चश्मा घर” द्वारा दी जाएगी।

मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए रक्त शर्करा की निःशुल्क जांच के साथ मधुमेह नियंत्रण हेतु परीक्षित औषधि भी निःशुल्क दी जाएगी। साथ ही रोगियों को योग व प्राणायाम का व्यक्तिगत प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे प्राकृतिक तरीके से स्वास्थ्य सुधार कर सकें। शिविर में आने वाले लोगों को आहार-विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या तथा मधुमेह रोगियों के लिए उपयुक्त जीवनशैली पर व्यक्तिगत परामर्श भी दिया जाएगा।

कार्यक्रम के संबंध में टाटा एआईए लाइफ कोरबा के आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य लोगों में मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में मार्गदर्शन देना है। वहीं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने अंचलवासियों से अपील करी है कि वे इस विशेष शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।

शिविर में पंजीयन के लिए इच्छुक नागरिक मोबाइल नंबर 98261-11738 पर संपर्क कर सकते हैं, जिससे उन्हें जांच के लिए समय निर्धारित करने में सुविधा होगी और भीड़ से बचा जा सकेगा।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button