कोरबा (ट्रैक सिटी)/ किसानों की सुविधा और पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए कोरबा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की धान खरीदी का शुभारंभ 15 नवंबर को सफलतापूर्वक किया गया। धान खरीदी के पहले ही दिन किसानों ने उत्साहपूर्वक अपनी उपज समर्थन मूल्य पर विक्रय की। उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं एस. के. जोशी ने बताया कि पहले दिन कुल 40 क्विंटल धान उपार्जित किया गया।
सोनपुरी सहकारी समिति के किसान फूल सिंह से 10 क्विंटल तथा पाली सहकारी समिति के किसान धनंजय कुमार से 30 क्विंटल धान खरीदा गया। पहले दिन केवल इन्हीं दो किसानों को टोकन जारी किए गए थे और दोनों किसान निर्धारित समय पर खरीदी केंद्र पहुंचे। केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों का अधिकारी-कर्मचारियों ने फूलमाला और गमछा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद धान का नाप-तौल कर संपूर्ण प्रक्रिया सहजता और पारदर्शिता के साथ पूरी की गई। समर्थन मूल्य पर धान विक्रय कर किसान खुशी और संतोष से भर गए।
*खरीदी केंद्रों में बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित*
कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले की 41 सहकारी समितियों के अंतर्गत संचालित 65 धान उपार्जन केंद्रों में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्रों में पेयजल, छाया, बैठने की व्यवस्था, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा खाद्य एवं सहकारिता विभाग की टीम द्वारा उपार्जन केंद्रों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि खरीदी कार्य सुगम, व्यवस्थित और पूरी तरह पारदर्शी रहे। धान उपार्जन की सफल शुरुआत से जिले भर के किसानों में उत्साह का माहौल है और आगामी दिनों में खरीदी कार्य के और सुचारू रूप से चलने की उम्मीद जताई जा रही है।

